जेवर पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदानं की जाएंगी – डीएम बीएन सिंह

नोएडा – जेवर – 24 मई को रात्रि में जेवर में हुई घटना के संबंध में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घटना में मृतक शकील पुत्र शिबू के परिवार की जिला प्रशासन की ओर से तथा सरकार के माध्यम से पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन की ओर से संस्तुति भेज दी गई है और जिला स्तर पर उनके परिवार को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पूरे परिवार के बच्चों को पढ़ाई की सुविधा प्रदान हो सके इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी जेवर शुभी काकन के नेतृत्व में टीम भेजी गई थी । जिसमें उनके परिवार में कुल 10 बच्चे हैं उनकी पढ़ाई की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा कराने के लिए मृतक शकील के तीन पुत्रियों को कस्तूरबा गांधी में एडमिशन कराया जाएगा और दो बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रज्ञान में पढ़ाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। मृतक के भाई के पुत्री का एडमिशन कस्तूरबा गांधी में कराया जाएगा और दो बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला कराते पढ़ाया जाएगा । मृतक शकील के बहनोई के भी शिक्षा के लिए दो बच्चों का दाखिला भी सरकारी स्कूल में कराते हुए उनकी पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक के परिवार को परिवार लाभ योजना का लाभ दिया जाएगा और उनकी पत्नी को विधवा पेंशन प्रदान कराई जाएगी इसी प्रकार मृतक के भाई की पत्नी को भी विधवा पेंशन स्वीकृत कराई जाएगी मृतक की पत्नी के पिता को व्रद्धावस्था पेंशन दिलाई जाएगी। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन मृतक के परिवार की सहायता के लिए पूर्ण रुप से कटिबद्ध है और जो भी हरसंभव मदद शासन स्तर से कराई जा सकती है वह परिवार को कराने का प्रयास किया जाएगा। राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।