रवि नॉडी प्ले स्कूल के समर कैंप में बच्चो न े सीखा नया हुनर

रवि नॉडी प्ले स्कूल, सेक्टर-50 में "स्पार्कलिंग समर" के नाम से समर कैंप पिछले कई दिनों से चल रहा है। आज बच्चों ने कुम्हार के साथ मिट्टी के बर्तन बनाना सीखे और अनेको एक्टिविटी की। बच्चों का उत्साह देखे योग्य रहा क्योकि बच्चे पूरी लगन और इच्छाशक्ति से सारी गतिविधियाँ देख रहे थे। समर कैंप में बच्चों रोज विविध प्रकार की गतिविधियों का आनंद उठा रहे है। 15 मई से 4 जून तक चलने वाले इस समर कैंप की विशेषता यह है कि इसमें बच्चों को योग व एरोबिक्स के प्रारंभिक ज्ञान से लेकर आर्ट एवं क्राफ्ट, क्रिएटिव राइटिंग, कैलिग्राफी, स्टोरी टेलिंग और डांस के साथ-साथ कराटे, किड-फिट, मैजिक ट्रिक्स व पॉटरी जैसी मनोरंजक विधाये भी कराई जा रही है।
आये दिन बच्चे नयी-नयी एक्टिविटीज कर रहे है और अपनी छुटियो का भरपूर आनंद उठा रहे है।
इस समर कैंप में स्कूल की सीईओ निर्मल गुलाटी, प्रिंसिपल पूजा अग्रवाल, डे केयर इंचार्ज इंदु जोशी, विनीता रतूड़ी, मेघा शाक्य, गीतांजलि चौधरी, वंदना नारायण, मिल्की सिंह सहित आदि टीचर्स बच्चों को अपनी उम्र के अनुसार तरह-तरह के खेलो व ज्ञानवर्धक क्लासों से अपनी छुटियो का आनंद उठा रहे है।