जनवादी महिला समिति के प्रतिनिधि मंडल ने ज ेवर घटना पीड़ितों से की मुलाकात

जेवर गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश गैंगरेप, मर्डर व लूट की घटना के पीडित परिवारों से मिलने के लिये अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की वरिष्ठ नेता आशा यादव, साहिबा फारूकी, अनूज मेमुना, आशा यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जेवर गया उक्त डेलीगेशन के साथ गौतमबुद्धनगर माकपा जिला सचिव गंगेश्वरदत्त शर्मा भी साथ गये प्रतिनिधि मंडल ने परिवार की पीडित सदस्यों/महिलाओं से मुलाकात किया और घटना की पूरी जानकारी लिया परिवार आज भी गहरे सदमे में है और पुलिस के गैर जिम्मेदाराना ब्यानबाजी ने पीडितों की चिन्ताओं को और बढ़ा दिया है वही पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में परिवार एवं स्थानीय निवासियों ने जेवर तहसील पर धरना शुरू कर दिया उक्त धरने में भी डेलीगेशन ने हिस्सा लिया और धरनारत लोगों को एडवा की राष्ट्रीय नेता साहिबा फारूकी एवं माक्र्सवादी कम्युनिष्ठ जिला सचिव गंगेश्वरदत्त शर्मा ने सम्बोधित किया उन्होंने परिवार को सात्वाना देते हुए कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जायेगा तब तक वे परिवार को पूरी मदद व सहयोग करते रहेगें उन्होंने जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग किया कि मंेडिकल बोर्ड का गठन कर सही तरीके से जांच कराई जाये, दोषियों की फोरन गिरफ्तारी हो और फास्टटेक फ्लोअप किया जाये, मृतक के परिवार को कम से कम 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाये उसके बच्चे की शिक्षा/पुर्नवास का इन्तजाम किया जाये, तथा घटना को उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही किया जाये और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये।