विश्व पर्यावरण दिवस पर नोएडा ट्रैफिक पुल िस ने तुलसी का पौधा देकर बढ़ाई जागरूकता

नोएडा – आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुरे नोएडा शहर में पर्यावरण दिवस मनाया गया, इस मोके आज पुलिस अधीक्षक यातायात गौतमबुद्ध नगर श्री अनिल कुमार झा के निर्देशन में यातायात पुलिस गौतमबुद्ध नगर द्वारा पर्यावरण के बचाव हेतु synergee व् ओला कम्पनी के सहयोग से वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए सीओ ट्रैफिक विकास जसवाल ने गोल चक्कर पर नियम तोड़ने वाले लोगो को एक तुलसी का पौधा दिया गया और उन्हें बताया गया कि भविष्य में वो ट्रैफिक के नियमो का पालन करे और साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा घर के पास जरूर लगाए काफी लोगो जागरूक किया नोएडा शहर के चार मुख्य चौराहों 1. से0 1 गोलचक्कर 2. स्टेडियम चौराहा 3. स्पाइस मॉल चौराहा 4. डिग्री कॉलेज तिराहा पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री विकास जायसवाल, यातायात निरीक्षक श्री लायक सिंह , उ0नि0 यातायात अविनाश सैनी व् यातायात कर्मियों द्वारा वाहन चालको से अनुरोध किया गया कि सिग्नल पर वाहन का इग्निशन बन्द रखें, समयान्तर्गत वाहन की सर्विस कराते रहें, ज्यादा से ज्यादा कार पूलिंग करें तथा सार्वजानिक वाहनों का भी प्रयोग कर ईंधन व् पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें। साथ ही अकेले वाहन चला रहे वाहन चालको को तुलसी के पौधे प्रदान किये गए।