राशन कार्ड सत्यापन के लिए दिए निर्देश – डीए म बी एन सिंह

नोएडा -जिलाधिकारी गौतमबुद नगर बी एन सिंह के निर्देशानुसार नगर नोएडा में गेझा तिलपताबाद के प्राइमरी स्कूल में राशन कार्ड सत्यापन के लिए आँगनबाडी द्वारा छूटे हुए पात्र गृहस्थी के आवेदन पत्र भरने तथा सत्यापन के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । आयोजित कैंप में आपूर्ति विभाग के ए आर ओ नोएडा विजय बहादुर सिंह ने उपस्थित होकर जन सामान्य को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए पात्र गृहस्थी के कार्ड बनाए जाने के सम्बन्ध निर्धारित मानकों की जानकारी दी। सभी उपस्थित कार्ड धारको को यह भी कहा कि जो मानक के अनुसार पात्र नहीं है वह स्वयं कार्ड समर्पण कर दें इस पर एक महिला ने अपनी आय 3 लाख से अधिक बताते हुए अपना कार्ड ए आर ओ सिंह को सौंप दिया जिसे मौके पर निरस्त कर दिया गया। इस कैम्प में 12 आँगनबाडी इस सेक्टर एवं गाँव के 1167 कार्डो का सत्यापन कर रहीं हैं अब तक यहाँ 700 कार्डो का सत्यापन हो चुका है तथा 214 छूटे हुए पात्र गृहस्थी के नये आवेदन पत्र जमा हुए हैं जिनकी जांच करके आन लाइन फीडिग कराई जाएगी। राशन कार्ड का यह कार्य 30 जून तक पूरा किया जाना है। जिला पूर्ति अधिकारी आर एन यादव ने बताया कि जनपद में आँगनबाडी अच्छा कार्य कर रहीं हैं और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कराये जाने का प्रयास है। आँगनबाडी को राशन दुकानों पर गठित सतर्कता समिति में सदस्य भी नामित कर दिया गया है जो प्रत्येक माह होने वाले राशन वितरण पर भी नजर रखेगी । आयोजित कैंप में आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण अन्य स्टाफ क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा भाग लिया गया