बरसात के आने से पहले नालो की सफाई का किया नि रीक्षण – एसीईओ प्रमोद अग्रवाल

नोएडा: नोएडा में सफाई व्यवस्था को लेकर प्राधिकरण बेहद गंभीर है। प्राधिकरण के वरिष्ट अधिकारी खुद सड़को पर उतरकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रमोद अग्गरवाल ने फोनरवा के पदाधिकारियों के साथ डीएससी रोड,इक्कीस,पच्चीस,निठारी,नयाबांस,तैतीस,चौतीस और जी,आई,पी के नजदीक नालो की सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान फोनरवा के अध्यक्ष एन.पी सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले फोनरवा की तरफ से नोएडा प्राधिकरण में शिकायत दी थी कि बरसात का मौसम आने वाला है और नालियों की सफाई अभी तक नही हूवी हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर तैतीस और चौतीस सेक्टर का नाला अभी तक खुला नही है जिससे कि बरसात के आने से सेक्टरों में पानी भरने का अनुमान है। नोएडा में कुछ ऐसे नाले भी जो अभी तक साफ हुवे ही नही है। जिससे निकलने वाले गैस वायुप्रदूषण में तब्दील हो जाता है और आस पास रहने वाले निवासी बीमार हो रहे है। साथ साथ सिवर के पानी को नाले में न छोड़ा जाए।सिवर के गंदे पानी को सिवर में ही ट्रीटमेंट किया जाए। इस दौरान एसीईओ प्रमोद अग्गरवाल ने सफाई में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।