पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण अधिकारियो के साथ मिलकर सुनी लोगो समस्याएं

नोएडा:- नोएडा विधायक पंकज सिंह ने प्राधिकरण के अधिकारियो के साथ मिलकर एक बैठक की , आज एक सार्थक पहल करते हुवे नोएडा के नागरिकों को आमने -सामने बिठा कर समस्याएं सुनी और उनका निवारण भी कराया।शहर के अनेक सामाजिक संघटन आरडब्लूए और निजी रूप से भी कई लोगों ने अपनी समस्याएं इस दौरान रखा । शहर विधायक ने बरसात से पहले हर सेक्टर और गांव की छोटी बड़ी नालियों को साफ करने का आदेश दिया हैं। साथ ही गांव बहलोलपुर,बरौला ,मामूरा , के अंदर के नालियों को साफ किया जाए,और मच्छरों से बचने के लिए हर सेक्टर और सारे गॉवो में फॉगिंग करवाया जाए ,और जिला अस्पताल में डॉक्टरों को हर समय अस्पताल में साबधान रहने को कहा है । अगर कोई मरीज डेंगू,या चिकनगुनिया तथा अन्य किसी भी बीमारी में अपना इलाज कराने आता है तो किसी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। जिला हॉस्पिटल में अब आईसीयु को भी चालू कर दिया गया है, और हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी को देखते हुवे डॉक्टरों की संख्या भी बढा दी गयी हैं। साथ ही जिला बाल चिकित्सालय को भी और भी आधुनिक कर दिया गया है। फोनरवा के अध्य्क्ष एन,पी सिंह ने कहा कि नोएडा में बिजली को तार को अंडरग्राउंड किया जाए, जिससे कि आंधी तूफान में बिजली तार टूटने का डर लग रहता है।और नोएडा में जितने भी बिजली ट्रांसफार्मर है उनको चेंज करके नया लगाया जाए। आवारा जानवरो के लिए विधायक ने नोएडा को चार जोनों में बाट दिया है। जिसमे 4 एजेंसियों को दिया गया है। ये चारों एजेंसी अलग अलग क्षेत्र में आवारा जानवरो का ट्रीटमेंट और ट्रेनिंग देंगे।ईसके साथ ही खाली जगहों पर प्लांटेशन किया जाए ।