नोएडा में शुरू हुआ बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान

गौतमबुद्धनगर में बिजली विभाग ने बिजली चोरो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रदेश में योगी सरकार आते ही पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली चोरो के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।योगी जी ने सत्ता में आते ही कई एहम फैसले लिए थे उनमें से एक फैसला बिजली विभाग के लिए भी लिया गया था। सरकार द्वारा उपभोगताओं को 15 दिन का समय दिया गया था जिसमे वे अपने बकाया राशि का भुगतान करदे लेकिन 15 दिन में जो उपभोगताओं ने भुगतान नही कर पाए थे उसके लिए गौतमबुदशनगर के विजिलेंस इंस्पेक्टर अरुण विजय ने 5 दिन का और टाइम दिया है। जिसके तहत आज से नोएडा में 5 दिन तक चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। जिसमे पहले चरण में आवासीय इलाके में चेकिंग की जाएगी, जो भी उपभोक्ता अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सीधे F.I.R दर्ज होगी।अब पहले की तरह समय नही दिया जाएगा। अरुण विजय ने बताया कि चेकिंग के लिए अलग-अलग टीम तैयार किया गया है। चेकिंग टीम उपभोगताओं के घर पे जाकर बिजली मीटर चेक करेंगे अगर उपभोक्ता की तरफ से कोई गलती पाई गई तो तुरंत F.I.R की जाएगी। अगर बिजली कंपनी के तरफ से गलती होगी तो कोई कार्यवाही नही होगी। अगर किसी उपभोगता का बिजली बिल 10000हजार तक है और उन्होंने जमा नही किया है तो चेकिंग टीम द्वारा बिजली काट दी जाएगी।