नोएडा में लगेंगे CND प्लांट नोएडा ने बढ़ाया ए क कदम प्रदूषण से राहत के लिए ,

नोएडा – मोदी सरकार केस्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा में भी सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। वहां इकट्ठा हो रहे मलबे को भी ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई है। मलबे से निपटने के लिए वहां कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग वेस्ट डिमोलिशन एंड मैनेजमेंट (सीएनडी) प्लांट के निर्माण का विचार किया जा रहा है। इसके लिए उसके निर्माण और उसकी उपयोगिता की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लांट का निर्माण करने के लिए करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन की जरूरत होगी। मलबा को प्लांट में पहुंचाने के बाद उसे क्रश किया जाएगा। उससे सीमेंट ब्रिक्स, ब्लॉक टाइल्स, टाइल्स सहित कई प्रकार के उत्पाद बनाए जाएंगे, जो बाद में निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा सकेंगे। उम्मीद है कि प्लांट के शुरू होने के बाद शहर में इधर-उधर मलबा दिखाई नहीं देगा। 300 टन मलबा प्रतिदिन प्रोर्सेंसग करने वाले इस प्लांट के निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्लांट के निर्माण और उसके उपयोग में प्रयोग होने वाली तकनीक, मलबे की प्रोसेसिंग, इससे बनने वाले उत्पाद और प्लांट की अधिक जानकारी लेने के लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में एक एजेंसी द्वारा प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इस प्रजेंटेशन के जरिए प्लांट के निर्माण में आने वाले खर्च और इसकी उपयोगिता के आधार पर प्लांट बनाने पर निर्णय लिया जाएगा। प्लांट की उपयोगिता, निर्माण खर्च और प्रतिदिन निकलने वाले मलबे की मात्रा के आधार पर जमीन का निर्धारण किया जाएगा। अभी यह तय नहीं किया गया है कि कितनी क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा, इस कारण अभी जमीन का निर्धारण नहीं किया गया है।