डीएम बीएन सिंह ने पल्स पोलियो की ड्राप बच् चो को पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारं भ किया

नोएडा – पूरे जनपद में पल्स पोलियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। गौतम बुद्ध नगर 2 जुलाई 2017 जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बृजेश नारायण सिंह ने आज जिला चिकित्सालय नोएडा में पोलियो बूथ पर पहुंचकर जनपद में चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स भी पिलाई गई। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे जनपद में 975 पोलियो बूथ बनाए गए हैं जहां पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जा रही है। जनपद में 5 वर्ष तक के बच्चों को सौ प्रतिशत रूप से पोलियो खुराक पिलाए जाने के उद्देश्य से सोमवार से शुक्रवार तक डोर टू डोर कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। जिसमें पोलियो टीम घर-घर पहुंच कर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के दौरान मोबाइल टीम भी बनाई गई है जिनके द्वारा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन तथा अन्य ऐसे स्थानों पर जहां पर बच्चे मोबाइल रहते हैं वहां पर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खराब मोबाइल टीम के माध्यम से पिलाई जाएगी। जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के द्वारा पोलियो बूथ का उद्घाटन करने के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नेपाल सिंह, ब्रहमसिंह तथा अंय अधिकारी गण भी इस अवसर पर मौजूद रहे।