नोएडा की पहली एलिवेटेड रोड रात में मनचलों के लिए मौज-मस्ती का अड्डा बना

नोएडा – राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य पर जल्दबाजी में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर दिया गया वाहन चालकों की सहूलियत के लिए शुरू की गई नोएडा की पहली एलिवेटेड रोड रात में मनचलों के लिए मौज-मस्ती का अड्डा बन गई है। रात के वक्त युवक एलिवेटेड रोड पर बीयर और शराब पीकर गाड़ियों में फर्राटा भर रहे हैं। शुक्रवार देर रात एलिवेटेड रोड पर ऐसी कई गाड़ियां दौड़ती दिखीं। शनिवार सुबह रोड पर कई जगह बीयर व शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलीं। ऐसे में ये बोतलें किसी भी समय हादसों की वजह बन सकती हैं दिन हो या रात एलिवेटेड रोड पर दूर-दूर तक पुलिस नहीं दिखती। तीन थाना क्षेत्रों- सेक्टर-20, 24 व 58 में पड़ने वाली 4.8 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर पुलिस या पीसीआर वैन खड़ी करने के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं है। एलिवेटेड होने के कारण रोड पर कोई रुकावट नहीं है। ऐसे में अराजक तत्वों के लिए ये रोड किसी जन्नत से कम नहीं है। रात में ये लोग एलिवेटेड रोड पर बीयर और शराब पीते हुए गाड़ी भगाते हैं। इसके बाद बोतलों को रोड पर ही फेंक देते हैं। ऐसे में एलिवेटेड रोड पर पुलिस की पुख्ता निगरानी की आवश्यकता है। एलिवेटेड रोड पर अभी रैंप, स्पीड ब्रेकर या आगे चल रहे काम की वजह से लेन का कुछ हिस्सा बंद होने की चेतावनी देने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि इस पर तत्काल रिफ्लेक्टर युक्त चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। इसी तरह काम के लिए बंद की जाने वाली लेन के कुछ हिस्से पर भी रात के वक्त रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल किया जाए।