बिल्डरों के घटिया निर्माण से बायर परेशान, स्टेलर जीवन में छत से झड़ रहा है प्लास्टर

बिल्डर चाहे बड़ा हो या छोटा नोएडा एक्सटेंशन (ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट) में सभी बिल्डरों ने नियमों को ताक पर रख कर घटिया निर्माण किया है जिसका नतीजा है आए दिन फ्लेट में छत का प्लास्टर गिर रहा है यह घटना बड़े बिल्डर माने जाने स्टेलर जीवन के फ्लैट न० J-1203 की है, सरकार ने आँखे मूंद रखी है जब कोई बड़ी घटना घट जाएगी उसके बाद आँखे खुलेगी, नेफोमा ने सरकार से बार बार मांग रखी है कि प्राधिकरण की मिलीभगत से ही बिल्डरों ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है, दोषी अधिकारियों और बिल्डरों के खिलाफ सरकार क्यों नही कार्यवाही कर रही है सरकार किसको बचा रही है, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू ख़्सन ने बताया पहले भी नोएड़ा और ग्रेटर नोएडा में कई नामी बिल्डरों के प्रोजेक्टो में प्लास्टर गिरने, पार्क का पत्थर टूटने जिससे चोट लगने की घटनाएं होती रही है पुलिस में एफआईआर भी की गई लेकिन सिर्फ खानापूर्ति के लिए किसी भी बिल्डर पर कार्यवाही नही की गई न प्राधिकरण ने जानने की कोशिश की कि अभी तो बिल्ड़िंग बनकर तैयार भी नही हुई दूसरे फेज में निर्माण कार्य चल रहा है पहले फेस का पोजेशन दिया गया है और अभी से यह हाल है तो बिल्डिंग कितने समय तक खड़ी रहेगी इसकी कितनी लाइफ है सरकार अगर जल्दी नही चेती और प्राधिकरण ने कोई कार्यवाही नही की तो जल्द ही नेफोमा बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ आन्दोलन करेगी ऐसा कहना है अन्नू खान नेफोमा अध्यक्ष का!