गौतम बुद्ध नगर 2 जुलाई 2017 जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बृजेश नारायण सिंह ने समस्त जनपद वासियों को आव्हान करते हुए कहा है कि आज पूरे जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के उद्देश्य से पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और जनपद के सभी क्षेत्रों में इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पोलियो बूथ बनाए गए हैं। अतः सभी जनपद वासियों से अपेक्षा है कि वह अपने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए बूथ पर अवश्य ले जाएं। उन्होंने कहा है कि पोलियो एक बहुत ही घातक बीमारी है और इससे ग्रसित बच्चा जीवन भर के लिए अपंग हो जाता है । इस बीमारी को रोकने के लिए मात्र यही एक उपाय है कि सभी बच्चों को 5 वर्ष तक की आयु तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम में उन्हें पोलियो ड्राप आवश्यक रूप से पिलाई जाए । उन्होंने जनपदवासियों का यह भी आह्वान किया है कि हमारे समाज के सभी बच्चे हष्ट-पुष्ट रहें यह हम सभी का नैतिक दायित्व है आये सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं। राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।