करोड़ों की लागत से बने कॉलेज में पहले दिन दर ी पर बैठे छात्र

नोएडा सेक्टर 51 में करोड़ों की लागत से तैयार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को पठन-पाठन शुरू हुआ। डेस्क-बेंच के अभाव में पहले दिन दरी पर बैठकर छात्राओं ने पढ़ाई की। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जल्द ही डेस्क-बेंच का इंतजाम कर लिया जाएगा। सेक्टर 51 होशियारपुर में इसी साल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनकर तैयार हुआ है। शनिवार को कॉलेज का पहला सत्र शुरू हो गया था, लेकिन औपचारिक तौर पर सोमवार को पढ़ाई शुरू हुई। कॉलेज में डेस्क-बेंच की व्यवस्था न होने से पहले ही छात्राओं को फर्श पर बिछी दरी पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ी। प्रिंसिपल हेमलता शर्मा का कहना है कि डेस्क-बेंच की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अथॉरिटी से बातचीत चल रही है। जब तक ये नहीं आ जाते हैं तब तक इसी तरह कक्षाएं लगेंगी। आनन-फानन आधी-अधूरी सुविधाओं के साथ शुरू हुए कॉलेज में शिक्षकों की भी कमी है। यहां कुल 15 पीजीटी शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन अभी तक सिर्फ नौ शिक्षकों की नियुक्ति हो पाई है। शहर के निजी और सरकारी स्कूलों में सोमवार से औपचारिक तौर पर पठन-पाठन शुरू हो गया। प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में पचास फीसद से ज्यादा उपस्थिति रही। वहीं निजी स्कूलों में 100 फीसद तक छात्र पहुंचे। कई स्कूलों के बाहर छुंट्टी के बाद ट्रैफिक रेंगता नजर आया।