नोएडा निवासी खुद निभा रहे हैं पुलिस की जिम ्मेदारी, सारे सबूत देने पर भी नहीं पकड़ पा रही नोएडा की लाचार पुलिस

यूपी के मुखिया योगी प्रदेश में पुलिस विभाग की फेरबदल तो कर रही है जिससे लॉ एंड आर्डर और वारदात जैसी घटनाओ पर अंकुश लग सके लेकिन नोएडा पुलिस इसका सबक नहीं ले पा रही है | आपको बता दे की कुछ दिन पहले मोबाइल लूट के मामले में कार शोरूम प्रबंधक ने पहले तो जान की बाजी लगाकर दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। फिर मोबाइल लेकर फरार हुए तीसरे बदमाश को गूगल ड्राइव की मदद से खोज निकाला। साथ ही जीपीएस की मदद से अपने मोबाइल की लोकेशन भी तलाश ली। मोबाइल खोड़ा गाजियाबाद में चल रहा है। सवाल ये खड़ा होता है की पुलिस प्रशसन अभी तक तीसरा बदमाश को क्यों नहीं गिरफ्तार कर पाई ? क्या लोगों को खुद पुलिस का काम करना चाहिए ? शायद ऐसी घटनाओ से ये प्रतीत हो रहा है की अगर आपके साथ कोई लूट हो जाए तो खुद बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जाए |