सपा ने लगाया बीजेपी सरकार पर सरकारी अस्पता लों में भर्ती शुल्क के नाम पर उगाही का आरोप

नोएडा – 1 जुलाई को ख़ामोशी से सूबे में राज कर रही बीजेपी की योगी सरकार का एक ऐसा फरमान लाया जिससे की आम आदमी और ख़ास तौर पे गरीब वर्ग के लोगों पर एक बहुत बड़ा प्रहार हुआ | जिला अस्पतालों में अब 34 रूपये भर्ती शुल्क मरीजों से वसूला जायेगा | आज से 17 साल पूर्व सत्ता में काबिज़ समाजवादी पार्टी की सरकार ने मात्र 1 रुपये का शुल्क वसूलने का आदेश दिया था| पिछली अखिलेश यादव जी की समाजवादी सरकार ने भी इस को न सिर्फ जारी रखा बल्कि 1 रूपये में ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाएं देने का प्रयास किया | यह खर्च 34 रूपये से शुरू होक 167 रूपये तक अलग अलग श्रेणी में लिया जायेगा | गर्भवती महिलाओं को अखिलेश जी द्वारा दी जा रही आहार को भी बंद कर दिया गया है |
इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के नॉएडा के पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा की ये आम जनता को लूटने का नया हथियार है | स्वास्थ्य सेवाएं गरीबों को दिया जा रहा दान नहीं बल्कि लोकतंत्र मे उनका अधिकार है | पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जी द्वारा किये गए कामो को बंद करने से इसका सीधा सीधा नुक्सान प्रदेश की भोली भाली जनता को होगा | पुराने समाजवादी नेता ओम पाल राणा जी ने भी कहा की गाँव गरीबों की बात करने वाली सरकार उन्ही के बीमार हो जाने पर मेहेंगे इलाज की व्यवस्था बना रही है | सरकार को यह सोचना चाहिए की वह कैसे उन् गरीबों को अच्छी सेवाएं प्रदान करें जिन्होंने वोट दे कर बीजेपी को सत्ता तक पहुँचाया |