कावड़ यात्रा की तैयारियो के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

नोएडा – सावन में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए नोएडा पुलिस ने सेल का गठन कर दिया है। सेल सेक्टर-6 स्थित एसपी सिटी कार्यालय से काम कर रहा है। इंस्पेक्टर कृष्णवीर सिंह को सेल का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ एक एचसीपी और तीन सिपाहियों को शामिल किया गया है। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल ये सेल अन्य जिलों से तालमेल और कांवड़ यात्रा से पूर्व की तैयारियों के लिए गठित किया गया है। बता दे की 9 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है जो ७ अगस्त तक चलेगी , अन्य जिलों में कांवड़ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कांवड़ यात्रा के लिए आईजी व एडीजी स्तर पर अधिकारियों की बैठकें भी चल रही हैं। सेल इन बैठकों के बिंदुओं पर काम करेगा। आसपास के जिलों में 9 जुलाई से सावन की ड्यूटी शुरू होगी। नोएडा में 14 अगस्त से कांवड़ ड्यूटी लगाई जाएगी।
उसके लिए पुलिसकर्मियों की सूची तैयारी की जा रही है। साथ ही, पिछले वर्ष हुए आयोजनों की रिपोर्ट भी सेल द्वारा जांची जा रही है। उसी के आधार पर इस वर्ष के आयोजनों की अनुमति प्रदान की जाएगी।