नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लोग हुए ठगी के शिका र

हाईटेक शहर नोएडा में ठगी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है | आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 18 की सलाहकार कंपनी ने नौकरी दिलाने के नाम पर 50 से अधिक युवकों से 10 लाख रुपये ठग लिए। नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित एक्सप्रेस रिसोर्स कंसल्टेंसी नाम की कंपनी ने नौकरी दिलाने वाली वेबसाइट से उनके सहित कई युवकों के बायोडाटा निकाले। इसके बाद कंपनी की तरफ से युवाओं को फोन को किया गया। उनके पास 4 जून को फोन कॉल आई और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। एचसीएल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनका फोन पर साक्षात्कार कराया गया। इसके लिए एक हजार रुपये लिए गए। बाद में उन्हें बताया गया की वह इंटरव्यू में पास हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में पास होने पर वार्षिक वेतन का पांच प्रतिशत कंपनी ने पहले ही जमा करने को कहा। आरोप है कि सभी से 20-20 हजार रुपये वसूले गए। कंपनी ने 50 से अधिक लोगों से यह धनराशि ली। अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिली है। साथ ही कई दिन से कंपनी पर ताला लगा हुआ है जिसको लेकर पीड़ितों ने कोतवाली सेक्टर-20 में मामले की शिकायत की है। वही दूसरी तरफ नोएडा पुलिस को शिकयत पत्र मिलते ही मामले की जांच में जुट गयी है |