बिजली की आँख मिचोली से परेशान लोगो ने सड़क प र किया हंगामा

नोएडा -सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद की ईस्ट एवेन्यू सोसायटी में सोमवार की रात लोगों ने बिजली काटे जाने पर विकासपुरी रोड को पूरी तरह जाम कर दिया। आरोप है कि सोसायटी वासियों से बिजली का बिल एडवांस में वसूल करने के बावजूद बिल्डर ने बिल जमा नहीं किया। इस वजह से विद्युत विभाग ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे सोसायटी का कनेक्शन काट दिया। गर्मी से परेशान होकर सोसायटी के कई बच्चे बेहोश हो गए। कई अन्य बीमार पड़ गए हैं। सोसायटी के लोग कटौती से आजिज आकर देर शाम विकासपुरी रोड पर करीब 250 की संख्या में एकत्र होकर धरने पर बैठ गए। इसमें पुरुष-महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। इससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोग बिल्डर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे। उनका हंगामा काफी देर तक सड़क पर जारी रहा। पुलिस के समझाने के बाद वे वापस लौटे। सोसायटी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि बिल्डर ने दो माह से बिल जमा नहीं किया है। इस वजह से कुछ दिन पहले भी एक बार बिजली काटी गई थी। लोगों के दबाव बनाने पर कुछ पैसे जमा किए तो बिजली दोबारा जुड़ी थी। बाद में बकाया नहीं देने पर विभाग ने फिर से बिजली काट दी है। भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। इससे खाने-पीने, नहाने व शौच तक के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे, बुजुर्गो व महिलाओं का सबसे बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि उदय रियल कॉन नामक बिल्डर सोसायटी डेवलपमेंट के नाम पर लोगों से दस से 20 हजार रुपये वसूल चुका है। साथ ही बिजली व मेंटेनेंस का चार्ज भी एडवांस में दिया गया है। इसके बावजूद लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसलिए हमारी मांग है कि बिल्डर पर एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करना चाहिए। बिल्डर की गलती की सजा लोगों को क्यों मिल रही है। इस दौरान सोसायटी की ओर से अनिमेष, लक्ष्मीकांत, मनीष त्रिवेदी व अन्य लोग शामिल थे।अधिशासी अभियंता डिवीजन एक जेके गुप्ता ने बताया कि सोसायटी के बिल्डर मनोज मेहरा के नाम पर कनेक्शन है। पिछली दफा भी बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। तीन लाख रुपये देने पर उसे जोड़ दिया गया था। बिल्डर पर मौजूदा समय में तेरह लाख चालीस हजार रुपये का बकाया था। जिसे जमा करने की आखिरी तारीख तीस जून थी। कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी कोई जवाब न आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। बिल्डर द्वारा बकाया जमा करते ही कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।