बायर्स ने किया आम्रपाली प्रोजेक्ट के खिला फ नोएडा प्राधिकरण में हंगामा

नोएडा – आम्रपाली ड्रीम वैली के खरीदारों के साथ त्रिपक्षीय बैठक में प्रोजेक्ट को पूरा करने का रोडमैप देने को 10 दिन का समय दिया गया था, लेकिन 42 दिन बीतने के बाद भी बिल्डर की तरफ से कोई रोडमैप नहीं दिया गया। इससे नाराज खरीदारों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर हंगामा किया और प्राधिकरण पर जान-बूझकर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, आम्रपाली ड्रीम वैली के साथ बीते 31 मई को बैठक हुई थी। खरीदारों ने प्राधिकरण से शिकायत की थी कि बिल्डर फ्लैट पर कब्जा नहीं देना चाह रहा है। इस वजह से मौके पर काम बंद है, जबकि 2010 में प्रोजेक्ट लांच करते समय चार साल में कब्जा देने का वादा किया था। बिल्डर यह भी नहीं बता रहा कि कब तक कब्जा देगा।