हाई अलर्ट के बाद कावंड यात्रा की सुरक्षा ब ढ़ाई

नोएडा : कांवड़ यात्रा को लेकर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन सभी मार्गो पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है, जहां से कांवड़िया निकलते हैं। शुक्रवार शाम से तैनात हुई फोर्स 21 जुलाई तक तैनात रहेगी। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डीएनडी के पास अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था में 100 सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल के सहित करीब पांच सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जबकि 50 से अधिक ट्रैफिककर्मी यातायात प्रबंधन में लगे हैं। शनिवार को एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उधर, कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि 17 जुलाई से कांवड़ियों के आने की संख्या में इजाफा होगा और 21 जुलाई तक चलेगा। मालूम हो कि शहर में खास कर छिजारसी कट, एनआइबी कट, शिप्रा अंडर पास व चिल्ला बार्डर से प्रवेश करते हैं और दिल्ली व हरियाणा की तरफ जाते हैं। शहर में प्रवेश करने वाले सभी बार्डर पर पुलिसकर्मी की डयूटी लगी है, जबकि चिल्ला बार्डर से ओखला बार्डर तक कांवड़ियों के लिए अलग से मार्ग बनाया गया है। इसी मार्ग पर सुरक्षा के लिए अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण हुआ है। सीनियर पुलिस अधिकारी इसकी निगरानी करते हैं।