ग्रामीणों ने सेक्टर 72 की दीवार का कार्य कर ाया बंद

नोएडा सेक्टर 72 के सी ब्लॉक में गांव सर्फाबाद का मुख्य रास्ता है लेकिन आरडब्ल्यूए ने गांव सरफाबाद के मुख्य रास्ते को बंद करने के लिए दीवार बनाने का कार्य शुरू कर दिया था लेकिन गांव वालों ने इसका विरोध कर दीवार रुकवा दी इसके बाद गांव सर्फाबाद के निवासियों और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग रखी गई और मीटिंग में भाकियू भानु युवा मोर्चा के अध्यक्ष पहलवान रवि यादव ने कहा कि गांव के किसी भी मुख्य रास्ते को बंद नहीं होने देगें | आरडब्ल्यूए सेक्टर 72 के अध्यक्ष अजीत सिंह वर्मा ने कहा कि हमें सेक्टरवासियों की सुरक्षा के लिए कुछ गेटों को बंद करना पड़ेगा रवि यादव ने मीटिंग में कहा गांव के हितों को ध्यान में रखते हुए आरडब्ल्यूए और ग्रामवासी दोनों एक साथ बैठकर कोई ऐसा रास्ता निकालें जिससे गांव का मुख्य रास्ता भी बंद ना हो और सेक्टरवासियों को भी कोई परेशानी ना हो |
मीटिंग में दोनों तरफ से यह फैसला लिया गया कि सेक्टर 72 सी ब्लॉक के गांव सर्फाबाद के मुख्य रास्ते को बंद नहीं किया जाएगा और अन्य गेटो के लिए गांव वालों की सहमति के बगैर गेटो को बंद नहीं किया जाएगा और ना ही कोई दीवार बनाई जाएगी |
मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन भानू युवा मोर्चा के अध्यक्ष पहलवान रवि यादव, रणपाल पहलवान,मुकेश यादव, प्रेम भाई, जितेंद्र यादव ,ओमप्रकाश यादव,सोनू यादव ,नानक यादव आदि लोग गांव सर्फाबाद की तरफ से मौजूद रहे तथा आरडब्ल्यूए सेक्टर 72 के अध्यक्ष अजीत सिंह वर्मा जी, वाइस प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह,SP पांडे,UK भारद्वाज आदि पदाधिकारी मौजूद रहे