नोएडा सेक्टर 78 में बनी अवैध झुग्गियों पर प ्रशासन का चला बुलडोजर

नोएडा। प्राधिकरण ने शहर से अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए हैं। जिसके चलते सोमवार सुबह अधिकरियों ने पुलिस बल की सहायता से सेक्टर-78 में बनी झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया। दरअसल, हाल ही में सुर्खियों में आई महागुण सोसायटी के सामने करीब 100 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है जिसपर कुछ लोगों सब्जी, फल आदि की दुकानें लगाते थे। यहां करीब 40-50 दुकानें थी जिन्हें आज तोड़ दिया गया।
वहां मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी दुकाने अवैध रूप से यहां बनी हुई थी और शहर से अतिक्रमण हटाने के चलते ये कार्रवाई की गई है।
यही रोजगार था और अब वह भी तोड़ डाला
प्राधिकरण द्वारा की गई इस कार्रवाई पर वहां दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि हमारे पास एक यही रोजगार था और वह भी सरकार ने तोड़ डाला। उन्होंने कहा कि अब हमार इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? हम सभी गरीब लोग हैं और बड़ी मुश्किल से सब्जी बेचकर अपना और बच्चों को भरन-पोशण करते थे लेकिन अब कहां से खाना खाएंगे?

राघव नामक दुकानदार ने बताया कि हमारी दुकानों को तोड़ने की पीछे सोसायटी की दुकानवालों का हाथ है क्योंकि सोसायटी के लोग वहां से सब्जी लेने के बजाय हम लोगों से सब्जी ले जाया करते थे।