नोएडा : मकान में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की मिली लाश, परिजनों से पोस्टमार्टम से किया इं कार

नोएडा : सेक्टर 46 के एक मकान में सोमवार सुबह एक रिटायर्ड अधिकारी मृत मिले। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक का बेटा अमेरिका में रहता है। परिजनों के मुताबिक वह काफी समय से बीमार थे। परिजनों ने पुलिस को लिखित दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। जिसके बाद पुलिस ने शव उनके पटपडग़ंज दिल्ली निवासी समधी केएल मल्होत्रा को सौंप दिया।पुलिस के मुताबिक जोगेन्द्र कमार मल्होत्रा (74) सेक्टर 46 के 518 नंबर मकान में अकेले रहते थे। वह केंद्र में सरकारी कर्मचारी थे। करीब 14 साल पहले वह इससे रिटायर्ड हुए थे। उनका एक बेटा अमूल अमेरिका में परिवार के साथ रहता है। बेटे अमूल के मुताबिक रविवार को उसकी पिता से बात नहीं हो पाई, जिसके बाद उसने अपने एक दोस्त को सोमवार सुबह मकान पर पिता से मिलने भेजा। जब वह मकान पर पहुंचा मकान का मैन गेट लॉक था। अंदर का लॉक खुला था। वह किसी तरह से अंदर पहुंचा तो देखा कि पिता बेसुध पड़े हैं। उसने तुरंत घटना की सूचना उन्हे और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद जोगेन्द्र कुमार मल्होत्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि जोगेन्द्र शनिवार को सुबह और शाम घर के पास स्थित घूमने आए थे। लेकिन रविवार को जोगेन्द्र न सुबह घूमने निकले और न ही शाम को। उन लोगों ने सोचा कि तबियत खराब होगी जिसके चलते वह घूमने नहीं आए।कोतवाली सेक्टर 39 प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया मृतक के समधी के एल मल्होत्रा ने बताया कि जोगेन्द्र पिछले काफी साल से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस के अलावा कई बीमारियां थी जिनका इलाज चल रहा था। उन्होंने पुलिस को लिखित में दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। जिसके बाद बॉडी उनकेे हवाले कर दी गई।