महिला ने महिला को लगाया 20 हजार रुपए का चूना, मामला दर्ज़

सेक्टर 12 स्थित एक एटीएम पर महिला ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसकेे खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए। महिला के मोबाइल पर जब खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया तो उन्हे घटना का पता चला। पीड़िता ने कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस से घटना की शिकायत की। पुलिस ने महिला को सेक्टर 6 स्थित साइबर सेल भेज दिया। मूलरूप से सिंगेश्वर बिहार निवासी अनु, परिवार के साथ चौड़ा गांव में किराये पर रहती है। वह शनिवार शाम सेक्टर 12 स्थित एक एटीएम मशीन से रुपए निकालने पहुंची। महिला ने बताया कि जब कई बार ट्राई करने पर भी रुपए नहीं निकले, तो इसी दौरान बाहर खड़ी एक महिला एटीएम मशीन केबिन में आ गई। आरोपी महिला ने उनसे दोबारा एटीएम मशीन में कार्ड डालने को कहा। जब वह पिन नंबर डाल रही थी उसी समय आरोपी महिला ने वह देख लिया। लेकिन फिर भी रुपए नहीं निकले। वह वापस घर चली गई। महिला ने बताया कि रात करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर खाते से 20 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। जिसे देखकर वह चौंक गई। उन्होंने तुरंत कस्टमरकेयर कॉल कर एटीएम कार्ड बंद कराया। वह सोमवार सुबह एटीएम कार्ड लेकर 62 स्थित बैंक पहुंची। वहां मौजूद बैंक अधिकारी ने बताया कि उनके पास मौजूद एटीएम कार्ड किसी ओर का है, जो पहले से ही बंद पड़ा है। पीड़िता ने घटना की शिकायत सेक्टर 6 स्थित साइबर सेल में की है।