24 घंटे बिजली के दावे हुए फेल, नोएडा में 8 घंट े की बिजली कटौती

नोएडा – प्रदेश सरकार बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर चाहे जितने बड़े दावे कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। रविवार की रात को सेक्टर 12 के निवासियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। यहां लगभग 8 घंटे की बिजली कटौती हुई। वहीं, सोमवार को बारिश के चलते शहर में चार से पांच घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसे विडंबना ही कहें कि बिजली विभाग के अधिकारियों को इस कटौती के बारे में जानकारी तक नहीं थी। सेक्टर 12 में रविवार को रात 11.30 बजे के करीब बिजली कटौती हुई जो सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे जाकर बिजली सुचारू हो सकी। जब इस बारे में डिवीजन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसके लिए एसडीओ से मालूम करने की बात कही। एसडीओ नरेंद्र ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र से 8 घंटे हुई बिजली कटौती की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है, जब लाइनमैन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लाइन में लोकल फॉल्ट आने के चलते बिजली कटौती करनी पड़ी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार राणा ने बताया कि बिजली कटौती शहर में नहीं की जा रही है। यह कटौती लोकल फॉल्ट के चलते हो रही है, जिसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा।