आम्रपाली बिल्डर के आफिस पर एसडीएम ने मारा छापा, दामाद, डायरेक्टर को किया गिरफ्तार,

नोएडा सेक्टर 62 स्थित आम्रपाली बिल्डर ने जमा नहीं किया करोड़ों लेबर सेस, एसडीएम ने किया कम्पनी के सीईओ और आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा के दामाद ऋतिक सिन्हा और डाइरेक्टर निशांत मुकुल को किया गिरफ्तार,आम्रपाली के कॉरपोरेट आफिस सेक्टर 62 के टॉवर 3 में जाकर जायजा लिया पता चला कि लेबर सेस के करोड़ों रुपए बकाया थे जिनके लिए विभाग बार बार नोटिस भेज रहा था, आज बिल्डर के रवैये से परेशान होकर अधिकारियों ने आम्रपाली बिल्डर पर कार्यवाही की, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान का कहना है कि बिल्डर के इस तरह जेल जाने से बॉयर्स की समस्याओं का समाधान नही होगा उन्होंने पैसा कहां शिफ्ट किया ये सरकार पता करे और उसको रिकवरी करके फ्लेट को पूरा कराए, लाखों फ्लेट वालो के फ्लैट के काम अधूरे पड़े है किसी सोसायटी की रजिस्ट्री नही हुई है, बहुत गम्भीर समस्या है, ये बहुत ही दुखद है कि लेबर सेस लेबरों के लिए होता है वो भी बिल्डरों ने जमा नही किया,