काशीराम योजना में फ्लैट्स के नाम पर 250 लाख र ुपये ठगे,

नोएडा – पुलिस के मुताबिक दिल्ली के संगम विहार निवासी पप्पू उर्फ लोकेश ने 20 अक्तूबर 2010 को सलारपुर निवासी महेंद्र को ढाई लाख रुपए सेक्टर-122 कांशीराम आवास योजना में फ्लैट दिलाने के नाम पर दिए थे। दोनों एक ही गांव के होने की वजह से आपस में परिचित थे। रुपए देने के बाद पप्पू को कई वर्षों तक महेंद्र ने फ्लैट का आवंटन पत्र उपलब्ध नहीं कराया। इसी वर्ष अप्रैल में पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर-39 में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की तो आरोपी ने तीन माह में रुपए दिए जाने का भरोसा दिया। दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया। लेकिन इसके बाद भी पीडि़त को रुपए नहीं मिले। इसके बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत एसएसपी से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़त ने इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-39 में महेंद्र समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।