जल्द पूरा होगा नॉएडा का पहला इंडोर स्टेडि यम

नोएडा – प्राधिकरण द्वारा शहर का पहला इंडोर स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। करीब 45 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस स्टेडियम का स्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है। अब इसकी फिनिशिंग का कार्य किया जाना बाकी है। फिनिशिंग का कार्य पूरा होने के बाद इसे खिलाड़ियों के लिए खोल दिया,सेक्टर-21-ए स्थित नोएडा स्टेडियम में चार मंजिला मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जबकि इसे बेसमेंट सहित चार मंजिल का बनाया गया है। फरवरी 2015 में इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू किया गया था। इसका निर्माण कार्य अगस्त 2016 में पूरा किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से निर्माण कार्य देरी से पूरा हुआ। दूसरी बार इस स्टेडियम में चालू करने के लिए अगस्त 2017 का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन अभी करीब 20 प्रतिशत से कार्य बाकी है। चार हजार दर्शक क्षमता के स्टेडियम में ऐसी व्यवस्था की गई है कि दिन के समय उजाले के लिए लाइट का प्रयोग कम से कम करना पड़ेगा। वहीं एयर वेंटिलेशन की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे अनावश्यक रूप से हर समय स्टेडियम में एसी का प्रयोग न करना पड़े। तीन मंजिला इमारत में चार लिफ्ट लगाई जाएंगी। जिससे लोगों को दूसरी और तीसरी मंजिल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा दूसरी और तीसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए 12 स्थानों पर सीढि़यां बनाई गई हैं। मल्टीपर्पज हॉल में 12 प्रकार के खेल का आयोजन किया जा सकेगा। इस हॉल का निर्माण करीब 2290 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है।