निवेशकों की समस्याओं को लेकर नेफोमा ने जि लाधिकरी को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

नेफोमा का आज एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और बॉयर्स पर लगातार हो रही ज्यादतियों से अवगत कराया | नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया बॉयर्स के हक के लिए मुख्यमंत्री से 6 माँग रखी है | निवेशकों की जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान हो | साथ ही उनका ये भी कहना है की हर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहा है कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नही है | कुछ दिन पहले प्राधिकरण और बॉयर्स ग्रुप एवं विधायक पंकज सिंह, उद्योग मंत्री सतीश महाना के साथ मीटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग की थी उसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के लाखों फ्लेट ख़रीदारों ने अपनी खुशी की लहर थी | बॉयर्स को एक उम्मीद जगी थी कि जो फ्लेट बॉयर्स 7 साल से बिल्डर और प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे थे | उनको घर नहीं मिल रहा था अगर घर मिल रहा था तो बिल्डर अपनी अनुचित एक्स्ट्रा डिमांड फ्लेट बॉयर्स से बसूल रहा है | वही दूसरी तरफ ऐसे बिल्डर है जिन्होंने अभी तक निवेशकों को फ्लैट तक नहीं दिया है | जिसको लेकर आज जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौपा गया |