पुलिस पर लापरवाही का लगा आरोप ,युवती सड़क पर लेटी

नोएडा के सेक्टर 11 में एक महिला का बात करते समय मोबाईल गिर गया, और ई रिक्शा के नीचे आ गया। इससे मोबाईल टूट गया। युवती ने ई रिक्शा चालक को पकड़कर हरिदर्शन पुलिस चौकी के गयी। चालक के खिलाफ करने के लिए चौकी प्रभारी पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगी , चौकी प्रभारी ने उल्टा करवाई करने की बजाए चालक को छोड़ युवती से प्रेमी से बात करते समय लापरवाही से चलने का आरोप लगा दिया। और ई रिक्शा के खिलाफ करवाई इंकार कर दिया। इससे नाराज युवती चौकी के सामने सड़क पर लेट गयी ,जिससे दिल्ली जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। वाहन चालकों ने सौ नंबर पर इसकी सुचना दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी मोके पर पहुंचे। युवती को सेक्टर 24 लाया गया। यहाँ पर भी इसकी शिकायत नहीं ली गईं। उसके युवती एसपी सिटी से शिकायत की। उन्होंने सीओ तृतीय को जाँच सौप दी।

बुलंदशहर की रहने वाली युवती ग्रेटर नॉएडा में रहती है। वह थोक के कपडे बेचने का काम करती है। वह बुधवार को सेक्टर 11 आई थी दोपहर 3.30 बजे युवती पैदल ऑटो पकड़ने के जा रही थी। युवती का कहना है उसे एक ऑटो ने टक्कर मार दी इससे उसका मोबाईल नीचे गिर गया। स्कूली बच्चो को लेकर आ रहा एक ई रिक्शा ने उसके मोबाईल पर पहिया चढ़ा दिया। इससे मोबाईल टूट गया। युवती ने उसे रोका तो वह भागने लगा। युवती ने ई रिक्शा चालक को दौड़कर पकड़ा। और उसे हरिदर्शन पुलिस चौकी पर ले आयी। युवती ने बताया की चौकी प्रभारी को पूरी घटना बताई। उल्टा चौकी प्रभारी ने युवती को गलत बताकर कहा। कि तुम लड़कियां राह चलते अपने प्रेमी से बात करती हो ,इसी कारण दुर्घटना हुई है। और शिकायत ले इंकार कर दिया।