नोएडा प्राधिकरण लाएगा सेक्टर-155 में आदर्श औद्योगिक केंद्र योजना

नोएडा प्राधिकरण अब बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर देने जा रहा है | नोएडा प्राधिकरण द्धारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित सेक्टर-155 को आदर्श औद्योगिक केंद्र के तौर पर विकसित करेगा। इस सेक्टर में नोएडा प्राधिकरण अगस्त महीने के अंत में औद्योगिक भूखंड की योजना लाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे पर 500 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक विकास के लिए आरक्षित कर रखी है। इस भूमि के कुछ हिस्से पर ही सेक्टर-155 में औद्योगिक प्लॉट की योजना लाई जाएगी। शेष भूमि को भी औद्योगिक विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इससे दो अन्य औद्योगिक सेक्टर-156 और 157 विकसित किए जाएंगे। छोटे औद्योगिक भूखंड की योजना लाकर नए उद्यमियों को आगे लाने का प्रयास भी प्राधिकरण द्धारा किया जाएगा । प्राधिकरण की इस पहल से बेरोजगार और निवेशकों को अच्छा मौका मिलेगा |