ठगों ने एटीएम कार्ड से युवक को लगाया 20 हजार का चूना

नोएडा : सेक्टर 51 के एक एटीएम में युवक का एटीएम कार्ड बदल कर ठगों ने उसके खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिये। मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज आने पर युवक को ठगी का पता चला। पीडि़त ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस से की। पुलिस ने युवक को सेक्टर 6 स्थित साइबर सेल भेज दिया। मूलरूप से कानपुर देहात निवासी अभय चौरसिया सेक्टर 51 में किराये पर रहते हैं। वह कासना स्थित एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर नौकरी करते हैं उन्होंने बताया कि वह वीरवार रात 10 बजे घर के पास एटीएम पर रुपए निकालने गए थे। जब वह खाते से 15 सौ रुपए निकालकर बाहर निकले तो उन्हें दो युवकों ने बताया कि उनका ट्रांजक्शन पूरा नहीं हुआ है। पीडि़त ने बताया कि इसी बीच एक युवक ने उनके हाथ से एटीएम कार्ड लेकर ट्रांजक्शन पूरा करने लग गया। तभी आरोपी ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। उन्होंने बताया कि जब वह वापिस घर की तरफ चले तो मोबाइल पर खाते से 20 हजार रुपए निकले जाने का मैसेज आया। वह वापस एटीएम की तरफ दौड़े लेकिन दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। उन्होंने कस्टमर केयर कॉल कर एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराया। पीडि़त ने सेक्टर 6 साइबर सेल में घटना की शिकायत की है।