ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर पीसीआर और एं बुलेंस फिर से शुरू

नोएडा – ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस वे पर नॉएडा प्राधिकरण दोबारा पीसीआर, एम्बुलेंस और क्रेन शुरू करने जा रहा है। अबकी बार नॉएडा प्राधिकरण ने आधी कटौती कर दी है। अब दो पीसीआर ,एक एम्बुलेंस व् एक क्रेन ही एक्सप्रेस वे मौजूद रहेगी। ये यह सेवा नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से नोएडा के रास्तों पर 24 घंटे उपलब्ध रहती थी।सत्ता बदलने के बाद नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन ने बिना वजह खर्चों वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस समीक्षा में एक्सप्रेस पर दी जा रही समीक्षाएं भी आ गईं। एक्सप्रेस वे पर दी जा रही सेवाओं को मई 2017 के शुरूआत में बंद करा दिया गया। इससे पहले दो सालों में कभी भी ये सेवाएं बंद नहीं की गईं। सुरक्षा को लेकर लोगों व सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया। अब प्राधिकरण ने इन सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है लेकिन इस बार कटौती कर दी है। प्राधिकरण अधिकारियों की मानें तो टेंडर प्रक्रिया होने के कारण ये सेवाएं दोबारा से शुरू करने में थोड़ी देरी हुई। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर 10 फरवरी 2015 को करीब 40 करोड़ की लागत से हाइवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया था। नोएडा प्राधिकरण इन सेवाओं पर 1 करोड़ 35 लाख रुपये सालाना खर्च कर रहा था।