भारतीय किसान यूनियन ने किया निशुल्क स्वा स्थ्य जांच शिविर किया आयोजन

नोएडा : भारतीय किसान यूनियन (भानू) व पंडित बुलाकी दास सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि०), (चैरिटेबल डिस्पेंसरी) द्वारा हर रविवार गांवों में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज तीसरे रविवार को बृहद स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन गाँव कोंडली बांगर, नोएडा सेक्टर-149 में सुबह 10:00 बजे किया गया।

वरिष्ठ मेरठ मंडल राजमल द्वारा जाँच कराकर शिविर के शुरुआत की गयी। स्वास्थ्य शिविर सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक चला, जिसमें भारी संख्यां में ग्रामीणो व किसानो ने नेत्रों की जांच ,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कैल्शियम की जांच, दांतों की जांच, हड्डियों की जांच, बच्चों की जाँच, औरतों की जाँच आदि करा कर डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया, जो कि बिल्कुल निःशुल्क है।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानू ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर राम कृष्ण , फिरे चौहान ,राजेन्द्र चौहान, रंजीत शर्मा,ओम दत्त चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।