कोतवाली 49 के साठगांठ से चल रहा है अवैध कारो बार ,पुलिस बनी अंजान

नोएडा : यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए, साथ हीं पुलिसकर्मियों से अपना रवैया बदलने को कहा गया और अपराधियों पर नकेल कसने को कहा गया, लेकिन लगता है कि शासन और प्रशासन की किसी भी तरह की कोई हिदायत पुलिसकर्मियों के लिए कोई मायने नहीं रखती। बात दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा की करें तो, यहाँ पुलिसकर्मियों द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने की बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे गैर-क़ानूनी धंधा तेज़ी से फल-फूल रहा है। मामला कोतवाली सेक्टर 49 क्षेत्र का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सेक्टर 49 क्षेत्र में कई तरह के अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिनमें अवैध शराब का कारोबार, जुआ, गांजे का व्यापार, देह व्यापार आदि शामिल हैं। सूत्र इस बात की भी तस्दीक करते हैं कि अवैध कारोबार करने वालों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। बता दें कि कोतवाली सेक्टर 49 प्रभारी का पद परशुराम संभाल रहे हैं, तो ऐसे में उनपर सवाल उठने लाज़िमी हैं। वहीँ ये सवाल तब और भी गहरा जाता है, जब इस मामले में कोतवाली प्रभारी परशुराम से बात की जाती है और वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते। बहरहाल अवैध कारोबार करने वाले इन अपराधियों को कब तक पुलिस का संरक्षण मिलता रहेगा ? और नोएडा पुलिस प्रशासन ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित जांच करा कर किस तरह की कार्यवाही करेगी ? ये तो आनेवाला वक्त ही बता सकता है, लेकिन फिलहाल नोएडा पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में जरूर है।