मल्टीनेशनल कंपनी में नोकरी दिलाने के नाम युवको से की लाखों की ठगी

नोएडा : मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक कंसलटेंसी कंपनी पर कई युवकों ने लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीडि़तों ने मंगलवार को मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से अलीगढ़ निवासी मोहम्मद अहमद ने का बताया कि उन्होंने सेक्टर-16ए स्थित कंस्टलटेंसी कंपनी में नौकरी दिलाने की लिए आवेदन किया था। उन्होंने एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कहकर 21 हजार रुपए सिक्यूरिटी के रूप में ले लिये। इसके बाद उन्होंने जुलाई में जॉइन करने के लिए बोला, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है। साथ ही मंगलवार को जब कंस्लटेंसी कंपनी में पूछताछ के लिए पहुंचा, तो कंपनी वाले ऑफिस छोडक़र जा चुके थे। वहीं इसी तरह करीब 8 अन्य लोगों ने भी कंपनी पर पैसे लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑफिस के गेट पर मौजूद गार्ड ने बताया कि कंपनी अधिकारियों को एक सप्ताह पहले कुछ पुलिस वाले पकडक़र ले गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोगों से कंपनी ने 5 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक की सिक्यूरिटी जमा कराई है। जिसमें करीब 50-60 लोगों ने एप्लाई किया हुआ है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।