प्रोजेक्ट मैनेजर ने सैलरी मांगने पर युवक को पीटा

नोएडा : सेक्टर 1 स्थित एक कंपनी के मालिक और उसके बेटे पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त का आरोप है कि उसकी चार महीने की सैलरी कंपनी मालिक पर बकाया है। जब उसने सैलरी मांगी तो मालिक और उसके बेटे ने उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा। पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने कंपनी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उन्नाव निवासी शेर बहादुर ङ्क्षसह परिवार के साथ लक्ष्मी नगर दिल्ली में रहते हैं। वह सेक्टर 1 ई ब्लॉक स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। उन्होंने बताया कि कंपनी एलईडी इलैक्ट्रोनिक माल की सप्लाई का काम करती है। वह कंपनी में प्रोजक्ट मैनेजर थे। पीडि़त का आरोप है कि उसकी पिछले चार महीने की करीब 1 लाख 40 हजार रुपए सैलरी कंपनी पर बकाया है। उन्होंने बताया कि बीती 27 जुलाई को कंपनी मालिक अशोक गोस्वाई और उनके लडक़े भूवान गोस्वाई ने उन्हें सेक्टर 1 स्थित कंपनी बुलाया। पीडि़त का आरोप है कि वहां दोनों बाप बेटे ने सैलरी नहीं देने की बात कही और बंधक बनाकर उन्हें जमकर पीटा। वह किसी तरह बचकर वहां से निकले। इस संबंध में कोतवाली सेक्टर 20 प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।