पंचशील बालक इंटर कॉलेज में हुआ रक्षाबंधन पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन

नोएडा : 4 अगस्त 2017 को नॉएडा के सेक्टर-91 के पंचशील बालक इन्टर कॉलेज में आगामी रक्षा बंधन के त्यौहार के उपलक्ष्य में छात्रों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के बीच “राखी बनाओ “ प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों के बीच “रक्षा बंधन कार्ड बनाओ” प्रतियोगिता आयोजित की गयी। एक और जहाँ जूनियर छात्रों ने धागे, बिंदी, स्टोन, सितारे, गोटे इत्यादि सामाग्रियों का प्रयोग करके राखियाँ बनायीं तो वहीँ दूसरी ओर सीनियर विंग के छात्रों ने अपने अद्भुत कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कार्ड बनाये और अपनी बहन के लिए भाई-बहन के रिश्तों के प्रेम को दर्शाती पंक्तियाँ व शुभकामनाएं लिखी। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय, गाज़ियाबाद के प्रधानाचार्य विजय कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.नीरज टंडन ने विशेष अतिथि के साथ छात्रों की इस गतिविधि का अवलोकन किया और उत्कृष्ट रहे प्रथम तीन छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्सहित किया और छात्रों के हुनर की प्रशंसा की। जूनियर विंग व् सीनियर विंग में उपरोक्त प्रतियोगिताएं क्रमशः वंदना कौशिक व शीतल सिंह द्वारा संपन्न करायी गयी।