DM BRIJESH NARAIN SINGH TO CHAIR MEETING REGARDING PUBLIC GRIEVANCES

*नोएडा में जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर, प्रत्येक बुधवार को डीएम करेंगे बैठक। गौतम बुद्ध नगर 7 जुलाई 2017 नोएडा में जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने बताया कि नोएडा में जनता की समस्याओं का शीघ्रता के साथ निस्तारण संभव हो सके और ऐसी समस्याएं जिनमें जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसे प्रकरणों को हल करने के लिए प्रत्येक बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आने वाली समस्याओं का निराकरण अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा । इसी के साथ साथ पब्लिक न्यूसेंस क्रिएट करने वाले जो प्रकरण प्रकाश में आएंगे उनके संबंध में सीआरपीसी की धारा 133 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को होने वाली बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा भाग लेकर जनता की समस्याओं को दूर करने का निरंतर रुप से प्रयास किया जाएगा। पब्लिक न्यूसेंस क्रिएट करने वाले प्रकरणों के संबंध में नगर मजिस्ट्रेट को विभागीय अधिकारियों के द्वारा नियमित रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके सापेक्ष नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा 133 का अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।उन्होंने बताया कि यातायात जाम के संबंध में यदि कहीं पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग, डग्गामार वाहनों का संचालन, अवैध रूप से ई रिक्शा का संचालन तथा अन्य ऐसे प्रकरण जिसके माध्यम से जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे प्रकरणों में यह कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। जिला अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में नियमित होने वाली बैठक में ऐसे प्रकरणों के संबंध मे समीक्षा करते हुए तत्परता के साथ कार्रवाई अधिकारियों के माध्यम से कराई जाएगी । राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*