RAKSHA BANDHAN AT DISTRICT JAIL GAUTAM BUDH NAGAR

आज जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बहन-भाई का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया।दूर-दूर से आई हजारों-हजार बहनो को उनके जेल में बंद भाइयों से सुविधा पूर्वक मिलवाने कि सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी, त्योहार की पवित्रता को देखते हुए उन्हें खुली मुलाकात की व्यवस्था की गई, ताकि बहनें अपने भाई के हाथों में लंबी उम्र की कामना की प्रतीक राखी बांध सकें, एवम भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का संकल्प ले सके, अधिक भीड़ की संभावना के मद्देनजर किसी भी असुभिधा से बचने के लिए एवं सुरक्षा कारणों से अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स की भी व्यवस्था की गई,थानाप्रभारी Ecotech l श्री आनंददेव मिश्र,जेल चौकी प्रभारी श्री गजेंद्र सिंह ने फ़ोर्स के साथ पहुँच कर व्यवस्था बनाने में सहयोग किया , पुलिस लाइन से भी पर्याप्त पुलिसफोर्स तैनात किया गया,जेल के सुरक्षा तंत्र ने अपना कार्य किया, इसका परिणाम यह हुआ कि आने बाली सभी बहनो ने बिना असुभिधा के अपने भाइयों के राखी बांधी और खुश होकर अपने अपने घर गयी,लगभग 2500 बहनों ने मुलाकात कर भइयों के रखी बांधी, जो बहनें दूर होने के कारण नही आ सकती थी, और उन्होंने डाक से राखी भिजबाई, वह उनके भाइयो को दिला दी गयी,जो बहन-भाई जेल में बंद है उन्हें भी मिलाने की एवम रखी कि व्यवस्था की गई,सांयकाल समस्त बंदियों के लिए विशेष भोजन/बड़ा खाना की व्यक्स्थ की गई।