बिजली सरकार की मुनाफ़ा कमा रहे बिल्डर, के खि लाफ नेफोमा ने सिटी मजिस्ट्रेट को उर्जा मंत्र ी के नाम सौपा ज्ञापन ।

नोएड़ा में बिल्डरों द्वारा फ्लेट बॉयर्स को फ्लेट पोजेशन न देने, धमकाने, जिनको पजेशन दे दिया है वहाँ सुचारू व्यवस्था न बनाने की शिकायतें तो आम हैं, आज एक नई समस्या को लेकर नोएडा की लगभग 12 सोसायटियो का प्रतिनिधि मंडल नेफोमा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह से मुलाकात कर बिजली की समस्याओं से अवगत कराया व एक ज्ञापन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम दिया, फ्लेट बायर्स ने आरोप लगाए कि बिल्डरो ने सभी हदों को पार कर दिया है वो किसी भी तरह बॉयर्स से पैसा बसूलना चाहते है, बिल्डर बिजली सरकार से लेकर आगे अपने प्रीपेड मीटर से फ्लेट में सप्पलाई करते है जिसका अपने हिसाब से पैसे बसूलते है, अजनारा ग्रांड हैरीटेज के प्रतिनिधि धनंजय सिंह ने बताया अजनारा बिल्डर मीटर लोड बढ़ाने के 15 हजार जीएसटी अलग से चार्ज कर रहा है जबकि सरकार का रेट 1000 रुपए है ज्यादा तर बिल्डर कॉमन एरिया का बिजली का चार्ज भी बॉयर्स से बसूलते है, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी से आए आर० के० एस० चौहान ने बताया कि हमारी सोसाइटी के सभी मेंबर्स बिल्डर को बिजली का पैसा देते है लेकिन बिल्डर आगे जमा ही नही किया बाद में हमारी बिजली काट दी गयी, जोड़ियाक के कर्नल आर०पी० खन्ना ने बताया कि सरकार को बॉयर्स के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पड़ेंगे, नही तो ये लूट विभाग और बिल्डर की मिलभगत से चलती रहेगी और हम लुटेरों से लूटते रहेगें, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिजली गलत तरीके से बेचने का अपराध बिल्डर कर रहे है और करोड़ो रुपयों का मुनाफा कमा रहे है, सरकार को खुद एफआईआर करानी चाहिए, हमने ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है और मांग की है जिस तरह सेक्टरों, कालोनी में बिजली विभाग सप्पलाई देता है उसी तरह बिल्डर सोसाइटियों में अपने मीटर से सप्पलाई दे और बिल्डर के चुंगल से आज़ादी दे, ज्ञापन देने वालो में अजनारा ग्रांड हैरिटेज, अम्रापाली जोड़ियाक, अंतरिक्ष गोल्फ 2, हाइड पार्क, अंतरिक्ष केन्बाल, आदित्या अर्बन कासा, आम्रपाली सिलिकॉन आदि से धनंजय सिंह, दीपक कुमार, कर्नल आर०पी० खन्ना, परवेश बंशल, कर्नल पी० चंद्रा, सतेंद्र पाल, अजय शर्मा, जोगिंदर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुदेश कुमार, आर० के० एस० चौहान, नितेश भट्ट, सोमनाथ मिश्रा, निरंजन सिंह धींगरा, दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।