बॉटनिकल गार्डन से जल्द शुरू होगी कालकाजी तक ड्राइवरलेस मेट्रो, ट्रायल जारी

नोएडा से कालकाजी और जनकपुरी की तरफ जाने वाले यात्रियों को जल्द ही मेट्रो का सफर मिलेगा | दरसल , नोएडा सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जनकपुरी वेस्ट दिल्ली तक (मैजेंटा लाइन) मेट्रो का ट्रायल करीब 10 महीने से चल रहा है। अब स्टेशनों पर सुविधाएं देने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 22 ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट और पांच टोकन वेंडिंग मशीन लगा दी गई हैं। बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जनकपुरी तक जाने वाली लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस लाइन पर कालकाजी से बॉटेनिकल गार्डन तक रोजाना ट्रायल चल रहा है। यह रास्ता करीब 13 किलोमीटर लंबा है। डीएमआरसी की प्रवक्ता ने बताया कि ट्रायल से पूरी तरह संतुष्ट हो जाने पर सेफ्टी इंस्पेक्शन कराने के लिए मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर को पत्र लिखा जाएगा। उम्मीद है कि अक्तूबर से कालकाजी मंदिर तक के हिस्से में मेट्रो चलानी शुरू कर दी जाएगी, बाकी हिस्से में मार्च 2018 से मेट्रो चलेगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस लाइन पर चलने वाली मेट्रो ड्राइवर रहित होगी, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से ड्राइवर तैनात रहेगा। जनकपुरी लाइन के लिए अलग से स्टेशन बनाया गया है, हालांकि एक-दूसरे स्टेशन पर आने-जाने के लिए लोगों को नीचे उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि जनकपुरी तक मेट्रो चलनी शुरू होते ही शुरुआत में 80 हजार राइडरशिप का अनुमान है। बॉटेनिकल गार्डन के अलावा ओखला पक्षी विहार स्टेशन ही नोएडा में है। पक्षी विहार स्टेशन पर उतरकर लोगों को पक्षी विहार के साथ-साथ यमुना का बेहद खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा।