स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया श हीदों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी

नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल नोएडा इकाई द्वारा नोएडा सेक्टर-40 स्तिथ प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश गौड़ के कार्यालय परस्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के लिएप्राण न्योछावर करने वाले वीरो को दीप जलाकरश्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्षनरेश कुच्छल ने कहा कि भारतीय सैनिक अपनीजान पर खेल कर हमारे वतन को सुरक्षित औरस्वतन्त्र बनाये रखते है| उनकी वीरता औरकर्त्तव्य-भावना के लिए पूरा देश उन्हें सम्मान कीनज़रों से देखता है| वैसे तो हम में से लगभगसभी को उनके योगदान और उनकी उपलब्धियोंके बारे में कुछ न कुछ तो पता ही है| प्रवक्ताचंद्रप्रकाश गौड़ ने बताया की भारतीय सेना केअनुशासन की मिशाल है । इस देश के नीतिकारोंको इस गम्भीर विषय पर विचार कर भारतीयसैनिकों की पीड़ा को समझना चाहिए कि घर-परिवार से दूर रहना कितना पीड़ादायक होता है ।इस गम्भीर समस्या के समाधान हेतु कोई ठोसकदम उठाना चाहिए ताकि भारतीय सैनिकों कोघर-परिवार से दूर रहने की पीड़ा न झेलनी पड़े ।भारतीय सैनिक ही देश के सच्चे सेवक वदेशभक्त हैं जो सैकड़ो कष्ट उठाकर इस देश कोसुरक्षित रखते हैं । रतीय सैनिकों को समाज वदेश में विशिष्ट दर्जा प्राप्त होगा तो निश्चित हीभारतीय युवाओं के दृष्टिकोण में बदलाव आयेगाऔर भारतीय युवाओं का भारतीय सेना में भर्तीके विषय में दृष्टिकोण में बदलाव ही भारतीयसेना के महत्व को और अधिक मजबूती प्रदानकरेगा ।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल बिशन दत्त, विनोद नामदेव अध्यक्ष साप्ताहिक बाज़ार, सुनील कुमार, लाल बहादुर तिवारी, देवेंदर, चंद्रप्रकाश गौड़, मूलचंद गुप्ता ( कोष अध्यक्ष),अभिनंदन भादोरिया, विकास जैन मंत्री बरोला, दीपक गर्ग, आश्रय गुप्ता ( महानगर अध्यक्ष यूथब्रिगेड सपा), मोनू खारी, आसिफ़ फ़ौजी, दीपकनागर, सहित भारी संख्या व्यापारी एवं स्थानीयनिवासी मौजूद रहे।