डीएम बी एन सिंह ने राजकीय संप्रेक्षण गृह क िशोर पहुचे और निरूद्ध बच्चों से मिले अपने भव िष्य को अच्छा बनाने के लिए उन्हें प्रेरणा दी

गौतमबुद्ध नगर – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी एन सिंह राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर फेस-2 नोएडा में पहुंचे । जहां पर उन्होंने निरूद्ध बच्चों से बात की और अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए उन्हें प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई। कि भविष्य में उनके द्वारा अब कोई ऐसा गलत कार्य नहीं किया जाएगा । जिसके कारण उन्हें ऐसे स्थान पर आना पड़े । सभी बच्चों ने जिलाधिकारी को इस अवसर पर आश्वस्त किया। कि उनके केस खत्म हो जाने के उपरांत उनके द्वारा अपने जीवन में अच्छे कार्य किए जाएंगे ।और समाज में अच्छा बनने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा ।जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर सभी बच्चों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया । जिलाधिकारी ने राजकीय संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए ।और कहा कि सभी बच्चों को प्रतिदिन योगा कराया जाए ।साथ ही उनके इनडोर खेल खेलने की व्यवस्था भी कराई जाए । बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान भी दिला दिया जाए ।उन्होंने यह भी कहा कि सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से बात करते हुए उन्हें बताया जाए। कि जनपद स्तरीय एक अधिकारी प्रत्येक दिन राजकीय संप्रेक्षण गृह में पहुंचकर बच्चों से बात करेंगे। और उनको अच्छा बनने की प्रेरणा देंगे।