चोरों ने पेट्रोल कार में डलवाया डीज़ल, स्टा र्ट न होने के कारण पकड़ी गई परसों नॉएडा शोरूम स े लूटी कार!

नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है | दरसल मामला है नोएडा के सेक्टर 62 का जहाँ बदमाशों ने रेनो सर्विस सेंटर से गार्डों की पिटाई कर चार डस्टर गाड़ी को लेकर फरार हो गए थे | हलाकि पुलिस इस मामले की जाँच कर रही थी | खासबात ये है की लूटी हुई चार डस्टर में से एक डस्टर बदमाद हो गई |

लूटी हुई डस्टर कैसे हुई बदामद

रेनो सर्विस सेंटर से गार्डों की पिटाई कर लूटी गई चार में से एक डस्टर कार गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़ से बरामद हो गई है। कार सेक्टर 62 में रहने वाली शिखा मिश्रा की है। नोएडा में लूट करने के बाद बदमाश चारों डस्टर कार लेकर हापुड़ भागे थे। गढ़ के एक पेट्रोल पंप पर उन्होंने चारों गाड़ियों में तेल डलवाया। शिखा की डस्टर कार पेट्रोल इंजन की है। जिसमें बदमाशों ने डीजल डलवा दिया। इस कारण वह स्टार्ट नहीं हो सकी। जिसे पेट्रोल पंप पर ही छोड़कर बदमाश फरार हो गए। कार पर सेक्टर 62 नोएडा आरडब्ल्यूए का स्टीकर लगा था। जिसके आधार पर पेट्रोल पंप संचालकों ने सेक्टर 62 आरडब्ल्यूए दफ्तर का नंबर खोजा। उस नंबर पर फोन कर डस्टर बरामद होने की जानकारी दी। साथ ही हापुड़ पुलिस को बताया। जहां से नोएडा पुलिस को जानकारी दी गई। नोएडा पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। सर्विलांस की मदद से जांच चल रही है। बदमाशों के बारे में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि सर्विस सेंटर पर डकैती करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सर्विस सेंटर कर्मचारी ने दिया है वारदात को अंजाम
पुलिस को जांच में पता चला है कि सर्विस सेंटर से लूट में एक कर्मचारी का भी हाथ है। वह घटना के बाद से लापता है। पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया था, उससे पुलिस को पहले ही साफ हो गया था कि वारदात में सर्विस सेंटर के कर्मचारी का हाथ है।