आम्रपाली बायर्स ने माँगा प्रधानमंत्री से मिलने का समय, देश के चौकीदार से हस्तक्षेप की म ांग!

नॉएडा के सेक्टर 62 में स्थित आम्रपाली के दफ्तर के सामने बायर्स का धरना लम्बे समय से जारी है । बायर्स पिछले 12 अगस्त 2017 से सेक्टर 62 में धरने पर जमे है।
मंगलवार को भी बायर्स ने बिल्डर , प्रशासन और सरकार के खिलाफ जम के नारे बाजी की और विरोध प्रदर्शन किया । हर जगह से हारकर अब बायर्स ने ईमेल- पत्र के द्वारा प्रधानमंत्री से मिलने का समय माँगा है और गुहार लगाई है कि प्रधानमंत्री उनकी मदद करे और बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें उनका घर दिलवा दे.
बायर्स ने जो ईमेल व पत्र भेजा है उसमें बायर्स ने बिल्डर और प्रशासन की तरफ से हो रही परेशानियों से अवगत करते हुए बताया कि न तो बिल्डर हमारी सुन रहा और ना ही प्रशाशन। हमने अपनी गाढ़ी कमाई से घर के लिये पैसे जमा कराया था पर बिल्डर हमारे साथ धोखा कर रहा है और प्रशासन भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है ।
इसके अलावा बायर्स ने आरोप लगाया है की सरकार या विपक्ष के तरफ से जो नेता आते है वो सिर्फ आश्वाशन दे कर चले जाते है और हमारी समस्या वहीँ की वहीँ बने रहती है बायर्स ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वो हस्तक्षेप कर के हमें हमारे घर जल्द दिलवाया जाए।