नॉएडा के जिला अस्पताल में मिले डेंगू के दो मरीज।

नॉएडा के जिला अस्पताल में डेंगू से ग्रस्त दो मरीज इनमे से एक मरीज दिल्ली का है और दूसरा नॉएडा के सेक्टर 58 का है दिल्ली से आए डेंगू के मरीज की रिपोर्ट दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग को भेजी जायगी जबकि नॉएडा के सेक्टर 58 के मरीज के यहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम जायगी और उसके घर के आस पास का जायजा लेगी और जहाँ जहाँ डेंगू का लार्वा मिलेगा वह या लार्वा पनापने वाले स्थानों में दवाई का छिड़काव किया जायेगा व अन्य लोगो की स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी । हलाकि इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या काफी कम मात्रा में मिली है जबकि स्वाइन फ्लू के 55 मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है । डॉक्टर की माने तो डेंगू का ज्यादा खतरा सितंबर और ऑक्टूबर के महीने में होता है । ऐसे में मच्छरों से बचाव के एतिहात बरतना चाहिये।