FARMER LEADER CHAUDHARY BIHARI SINGH LED FIRST DND TOLL FREE PROTEST

MAHESH CHAUHAN

NOIDA : सर्वप्रथम माननीय उच्च न्यालय इलाहाबाद को का बहुत-बहुत धन्यवाद । कि उन्होंने नोएडा की आम जनता की आवाज को सुना समझा ओर dnd कि लूट के खेल को बंद करने का अपना अहम निर्णय फेडरेशन ऑफ नौएडा रेजिडेंट वेलफेयर के द्वारा दायर मुकदमे पर सुनाया ।
DND को टोल फ्री करनी की विभिन्न सामाजिक संगठन व राजनीतिक पार्टियों का सीरेह लेने के संबंध में मुझे कहना है कि सर्वप्रथम अप्रैल, 2006 में DND का विरोध प्रदर्शन हुआ जिसका नेतृत्व किसान नेता चौधरी बिहारी सिंह जी ने राजेंद्र पंडित जी व गुलशन शर्मा जी आदि के साथ मिलकर किया । तत्पश्चात नौएडा के विभिन्न राजनीतिक पार्टी व सामाजिक संगठन जिस में मुख्य रुप से फुनर्वा, मौलिक भारत, जनहित मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन( भानू), तथा नौएडा विकास मंच आदि संगठनों ने इस लूट के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की । अंकुर नागर एडवोकेट आदि अधिवकतों ने कानूनी पहलूओं पर अपनी दृष्टि रखी । ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, नबाब सिंह नागर, महेश चौहान, रघुराज सिंह, व जौगेनदर अवाना आदि नेताओं ने भी समय-समय पर dnd पर प्रश्न किए । नोएडा की आम जनता सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमओं से अपनी अहम भूमिका लगातार निभाती रही। इस लूट के विरोध में सबसे ज्यादा बुलंदी से हमारे मीडिया ने आवाज उठाई ओर आज dnd टोल फ्री हो पाया । अब हमें सबको मिलकर देखना होगा कि dnd टोल प्रबंधन माननीय सर्वोच्च न्यायालय से कोई एेसा आदेश ने करा लाए। जिसे फिर dnd पर टोल की अवैध वसूली का धंधा शुरु ना हो जाए । हम सबको इसके लिए सजग रहना होगा ।
धन्यवाद ।।