नॉएडा पुलिस ने बिहार से भागकर आये नाबालिग जोड़े को पकड़कर बिहार पुलिस को सौपा

नॉएडा – बिहार से भाग कर आए नाबालिग प्रेमी जोड़े को किसी ने बताया था कि नोएडा पुलिस थाने में ही शादी करा देती है। दोनों शादी के लिए सिंदूर लेकर सेक्टर-39 थाने पहुंच गए। हालांकि पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ गई। जोड़ा नाबालिग था। साथ ही किशोर के खिलाफ बिहार में अपहरण का मामला भी दर्ज था। सेक्टर-39 की पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क कर नाबालिग जोड़े को उनके हवाले कर दिया। बिहार पुलिस दोनों को लेकर रवाना हो गई है। पुलिस ने बताया कि थाना धरौली, जिला सीवान बिहार निवासी एक नाबालिग को पास में ही रहने वाली एक किशोरी से प्रेम हो गया। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। परिवार की बंदिशों के बीच वह शादी नहीं कर पा रहे थे। किशोर का जानने वाला दोस्त नोएडा में रहता था। किशोर नाबालिग लड़की को भगाकर नोएडा लेकर आ गया। मंगलवार को यहां पहुंचने पर किशोर ने अपने दोस्त से कमरा दिलाने की बात कही, काफी तलाशने पर उन्हें कमरा नहीं मिला। हर जगह उनसे पहचान पत्र के बगैर कमरा देने से इनकार कर दिया गया। ऐसे में दोनों को किसी ने सलाह दी कि एक प्रेमी जोड़े की शादी किसी थाने में कराई गई थी। नाबालिग जोड़ा पूछते-पूछते सेक्टर-39 पहुंच गया। पुलिस ने देखकर अंदाजा लगा लिया कि दोनों नाबालिग हैं। उनकी उम्र करीब 14-15 साल की लग रही थी। दोनों पुलिस अंकल से जिद करने लगे कि सिंदूर साथ लाया हूं, शादी करा दो। शक होने पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो असलियत सामने आ गई। ऐसे में नोएडा पुलिस ने बिहार पुलिस को मामले की सूचना दी। बिहार पुलिस ने नोएडा पुलिस को बताया कि किशोर के खिलाफ यहां अपहरण का मामला दर्ज है। जैसे ही नाबालिग प्रेमी जोड़े को पता चला कि अब दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। दोनों फूट-फूटकर थाने में रोने लगे। मंगलवार रात को प्रेमी जोड़े को बिहार पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।